अमित शाह के जान को खतरा; बढ़ाई गयी सुरक्षा 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

2019 के लोकसभा चुनाव जल्द ही आने वाले है, और चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी पूरी तरह तैयार है। शाह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे है। इस बीच  खबरें आ रही है कि, शाह की जान पर ख़तरा  मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की थी, जिसके बाद उनकी जान पर खतरा बताया जा रहा है। जिसके बाद शाह सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है |

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab4fd162-c2ee-11e8-97ef-8f3ed139aa7d’]

शाह को अब सीआरपीएफ कवर के साथ जेड प्लस प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इस सुरक्षा कवच के आलावा 30 कमांडो हर वक्त उनके साथ रहेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा में राज्य की स्थानीय पुलिस भी होगी। गृह मंत्री ने भी सभी राज्यों में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रवादी काँग्रेस को बड़ा झटका…..महासचिव तारिक अनवर ने दिया इस्तीफा

यह सिक्योरिटी कवर अभी तक किसी नेता को नहीं मिली।  यह सिक्योरिटी अब तक केवल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिला है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK2,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ce40ac6b-c2ee-11e8-b8a4-0d79921dcde1′]

अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर शाह अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो के संदेह के बाद गृह मंत्री ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है।