सिडको गृहनिर्माण योजना के आवेदनकर्ताओं से 15 दिसंबर तक डाक्यूमेंट्स जमा करने की अपील

नवी मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सिडको की तरफ से ‘स्वप्नपूर्ति’ व ‘मनपसंद’ गृहनिर्माण योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदनकर्ताओं की जानकारी पुस्तिका में शामिल की गई है। नियम व शर्तों के अनुसार सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए इन आवेदनकर्ताओं को पत्र, ई-मेल व एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कुछ आवेदनकर्ताओं ने जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं। ऐसे आवेदनकर्ताओं को 15 दिसंबर तक बेलापुर स्थित रायगढ़ भवन की तीसरी मंजिल कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर डाक्यूमेंट्स जमा करने की अपील सिडको ने की है।

प्रतीक्षा सूची के जिन आवेदनकर्ताओं द्वारा सारे डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद भी वितरण पत्र नहीं मिला है ऐसे आवेदनकर्ताओं को तय अवधि में उपरोक्त कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा गया है। स्वप्नपूर्ति व मनपसंद गृहनिर्माण योजना की प्रतीक्षा सूची में आवेदनकर्ताओं को दी गई अवधि अंतिम है। 15 दिसंबर के बाद इस योजना के लिए डाक्यूमेंट्स जमा करने या किसी तरह के पत्र व्यवहार करने की अवधि समाप्त हो जाएगी। इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।