सभागृह नेता ने की शिक्षक संगठनों के साथ ‘डील’

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
शिक्षा विभाग का गुणवत्ता की बजाय शैक्षिक सामग्री की खरीदी में ही ‘इंटरेस्ट’ रहने से शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्कूलों का शैक्षिक दर्जा नीचे ही रहा है। विद्यार्थियों की संख्या घटते जाने से 8 स्कूलों की हालत काफी खराब है। इसे ध्यान में लेकर जहां महापौर राहुल जाधव स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद साध रहे हैं। वहीं सभागृह के नेता एकनाथ पवार शिक्षक संगठनों के साथ एक ‘डील’ की है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’869e80a3-c1a1-11e8-8078-1d111f91f91d’]
क्या है ‘डील’
शिक्षकों के अलग- अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने हालिया शिक्षकों के मसलों पर सभागृह नेता एकनाथ पवार के साथ मुलाकात की थी। इसमें संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के कई लंबित मांगों, मसलों को हल करने को लेकर उनसे चर्चा की। इस बैठक में सभागृह नेता पवार ने शिक्षक संगठनों के नेताओं को उनके लंबित मसले हल कराने का भरोसा दिलाया। हांलाकि पवार ने इसके लिए संगठनों के साथ एक ‘डील’ की। इस डील के अनुसार शिक्षको को भो मनपा स्कूलों का शैक्षिक दर्जा ऊंचा बनाने और घटती जा रही हाजिरी को बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।
[amazon_link asins=’B072SWSQ1F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9370d1e5-c1a1-11e8-aab4-45365342813a’]
सभागृह नेता एकनाथ पवार ने बुधवार को संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में जानकारी देते हुएकहा कि, शिक्षक संगठनों के नेताओं को स्पष्ट रूप से कहा कि, मनपा स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ हाजिरी घटते जा रहे स्कूलों की हाजिरी बढ़ाने में मनपा को योगदान देना होगा। इसके साथ ही संगठनों से इंग्लिश पढा सकनेवाले शिक्षकों की सूची देने के आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि, सूची मिलने के बाद मनपा के सेमी स्कूलों की संख्या बढ़ाने का विचार है। हाँलाकि गत सप्ताह मनपा मुख्यालय में सभागृह नेता के साथ हुई बैठक के बाद शिक्षक संगठनों या अन्य कोई शिक्षक सभागृह नेता का आसपास भी नही फटका।