राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला !

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुना सकता है|इस मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजा जाना चाहिए या नहीं। उम्मीद है शीर्ष कोर्ट इस्माइल फारूकी जजमेंट पर फैसला ले सकता है कि इस मामले को बड़े संवैधानिक पीठ के पास भेजा जाएगा या नहीं। इसमें फैसला दिया गया था कि मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d1c5eb3e-c1aa-11e8-971b-658b79ee96fe’]

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट अपना फैसला गुरुवार को 2 बजे सुना सकता है। शीर्ष अदालत उस याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमें अपील की गई है कि केस को बड़े संवैधानिक बैंच के पास ट्रांसफर किया जाए और 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मामले पर कोई फैसला नहीं सुनाया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में यह भी जांच करेगा कि मुसलमान यहां नमाज अदा कर सकता है या नहीं।
[amazon_link asins=’B072SWSQ1F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d74c68c2-c1aa-11e8-bdfa-1df301c15a49′]

अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राम जन्माभूमि-बाबरी मस्जिद की विवादित 2.77 एकड़ जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था।