जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए ये बड़े फैसले

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 

आज जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। जीएसटी की यह 30वीं बैठक रही। इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। बैठक में केरल बाढ़ समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले 4 अगस्त को जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक हुई थी, जिसमें काउंसिल ने डिजिटल पेमेंट को लेकर कई फैसले लिए थे।

सबरीमाला मंदिर : महिलाओं के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

जीएसटी काउंसिल की 30वीं बैठक में केरल बाढ़ के बाद राज्य को राहत देने पर भी चर्चा हुई। बैठक में मंत्रियों के एक समूह (जीओएम ) के गठन किए जाने पर फैसला लिया गया है। ये समूह केरल पुनर्निर्माण के लिए 10 फीसदी एसजीएसटी की अपील कर सकता है। इसके साथ ही मंत्रियों का ये समूह डिजास्टर सेस समेत अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। जीओएम कुछ हफ्तों में अपनी एक रिपोर्ट पेश करेगा। इस समूह में साल मंत्री शामिल होंगे।

जीएसटी काउंसिल में क्या हुए बड़े फैसले –
राज्यों के रेवेन्यू में गैप को कम करने के लिए रेवेन्यू सेक्रेटरी ने राज्यों में जाकर रिव्यू करेंगे।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में रेवेन्यू पोजीशन पर चर्चा हुई।
नॉर्थ ईस्ट राज्यों में कोई रेवेन्यू शॉर्टफॉल नहीं होगा।
बैठक में केरल पुनर्निर्माण पर चर्चा हुई।
केरल अपने एसडीआरएफ का इस्तेमाल राज्य के पुनर्निर्माण में कर सकता है।
प्राकृति आपदाओं के लिए 7 मंत्रियों के एक सदस्य का गठन किया गया है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B0756RCTK2,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6b727b0c-c2f9-11e8-ac87-11eedc45b22c’]

इससे पहले की जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक में डिजिटल पेमेंट समेत कई बैड़े फैसले लिए गए। सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने का फैसला किया था। इसके साथ ही एमएसएमई की की समस्याओं को निपटाने के लिए कमेटी बनाए जाने का फैसला किया था। भीम एप के जरिए डिजिटल पेमेंट करने पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा।