सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाया गया रबी फसलों का एमएसपी 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 
फसलों की कम कीमतों के वजह से देश के किसान परेशान है। कल ही किसानों ने अपने मांग को लेकर हरिद्वार से दिल्ली तक पदयात्रा किया था। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने दशहरा और दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c49a7b58-c711-11e8-aa8f-7b43aa429d51′]
फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है ऐसे में किसान अंदाजा लगा सकेंगे कि कौन सी फसल बेचने में उनका फायदा है। खबरों के मुताबिक गेहू, चना, मसूर, कुसुम और जौ के एमएसपी में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी गई है।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00BSE5WQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d29a9eb1-c711-11e8-959e-0936e4fc3bdb’]
खबरों के अनुसार गेहूं के एमएसपी में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसका नया समर्थन मूल्य 1,840 रुपए होगा। वहीं चने के एमएसपी में 220 की बढ़ोतरी करके समर्थन मूल्य 4,620 रुपए किया जाएगा। मसूर की समर्थन मूल्य में 225 रुपए से बढ़ोतरी करके 4,475 रुपए और सरसों भी 200 रुपए से बढ़ा कर 4,200 रुपए किया जाएगा। जौ की एमएसपी 30 रुपए से बढ़ा कर 1,440 रुपए और कुसुम का मूल्य 845 रुपए बढ़ा कर 4,945 रुपए किया जा सकता है।
ड़ेंगू की चपेट में आया खुद पिंपरी मनपा का अधिकारी