बिहार : राज्य में सिपाही की भर्ती परीक्षा रद्द, नए सिरे से होगी बहाली

पटना : समाचार ऑनलाइन – राज्य में सिपाही के 11865 पदों पर होने वाली बहाली को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया गृह विभाग ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी । इसके आलोक में केंद्रीय चयन परिषद ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी । केंद्रीय चयन परिषद दवारा सिपाही व अग्निशमन सेवा में इन 11865 पदों के लिए 25 नवम्बर और दो दिसंबर को लिखित परीक्षा की तैयारी की जा चुकी थी।

29 अक्टूबर को आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये गई थे। अब यह परीक्षा नए सिरे से होगी । इसके लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जाएगा । परीक्षा रद्द करने की जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है । केंद्रीय चयन परिषद् ने 25 मई 2018 को बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, बिहार राज्य औधयोगिक सुरक्षा वाहिनी एवं पुलिस की अन्य इकाइयों में सिपाही पद में 9900 तथा समान वेतनमान में बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन पद में 1965 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था ।

सिपाही और फायरमैन के लिए आवेदन की प्रक्रिया संयुक्त रूप से 28 मई 2018 में प्रारंभ हुई थी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्तया इंटरमीडियट राखी गई थी। न्यूनतम उम्र 18 तथा अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष थी । आरक्षण वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई थी। 23 अक्टूबर 2018 को इसका लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

दो पाली की परीक्षा 25 नवम्बर को सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 4 बजे सम्पन होनी थी। दो दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे होनी थी । 31 अक्टूबर को उन आवेदकों की सूची भी चयन परिषद् की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई जिनके आवेदन ख़ारिज कर दिए थे । इनकी संख्या 14 हज़ार से अधिक है ।

आवेदकों को लेकर होगा विचार

सिपाही बहाली की प्रक्रिया रद्द करने से आठ लाख से अधिक युवाओ के अरमानों पर पानी फिर गया है । वह महीनो से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। फार्म भरने में भी हज़ारों रुपए खर्च हो गए । सूत्रों के अनुसार सिपाही के 9900 तथा फायरमैन के 1965 पदों के लिए जब भी आवेदन मांगे जायँगे इन आवेदकों को कुछ रहत मिल सकती है । चयन पर्षद पात्र आवेदकों से आवेदन शुल्क न ले अथवा रहत देने का कोई अन्य रास्ता भी निकाल सकती है।

अधिसूचना में नहीं है भर्ती निरस्त करने का कारण

केंद्रीय चयन परिषद् के अध्यक्ष ने शुक्रवार को सिपाही और फायरमैन के पदों के लिए जारी विज्ञापन को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी । इसमें यह तो बताया गया कि यह अधिसूचना डीजीपी दवारा 9 नवम्बर को जारी आदेश पत्रांक 811 /पी ०३ के क्रम में जारी की गई है । भर्ती रद्द करने का कारण नहीं बताया गया है । अधिसूचना में 25 नवम्बर और दो दिसम्बर को प्रस्तावित परीक्षा भी रद्द करने की जानकारी दी गई है. सिपाही की बहाली के नियमों में बदलाव की तयारी की जा रही है । पुलिस बल की गुणवत्ता और सवेदनशीलता को बेहतर बनाने के लिए मापदंड नये सिरे बनाये जाने हैं।