पीएनबी के बुरे दिन…अब इस देश में हुई ठगी का शिकार

नाओमी कैन्टन, लंदन : समाचार ऑनलाइन – पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। भारत में नीरव मोदी के बाद अब बैंक को यूके में भी ठगी का शिकार होना पड़ा है। पीएनबी की यूके की सहायक कंपनी ने इस संबंध में पांच भारतीयों, एक अमेरिकी और तीन कंपनियों पर केस किया है। बैंक का दावा है कि इन लोगों ने बैंक को गुमराह करते हुए करोड़ों का लोन लिया। इन लोगों की बैंक पर कुल देनदारी करीब 271 करोड़ रुपए पहुँच गई है।

हाईकोर्ट में दायर मामले में बैंक ने कहा है कि पीएनबी (इंटरनेशनल) लिमिटेड ने निजी व्यक्तियों और कंपनियों पर केस दायर किया है, चूंकि इन्होंने लोन लेने के लिए झूठे और गलत दस्तावेज पेश किए हैं। बैंक के दावे के अनुसार ये लोन ‘साउथ कैरोलिना में तेल रिफाइनिंग यूनिट लगाने और पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने और उसे बेचने के लिए दिया गया था।

बैंक के अनुसार, आरोपियों ने लोन लेने के लिए गलत और बढ़ा-चढ़ाकर बैलेंस शीट पेश की। इसके अलावा प्रॉजेक्ट्स की स्थिति के बारे में भी गलत आंकड़े पेश किए गए। पीएनबी ने कहा कि उसने 2011 और 2014 के बीच रकम का भुगतान डॉलरों में अमेरिका में पंजीकृत चार कंपनियों को किया। ये चारों कंपनियां अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती हैं और इनके नाम साउथ ईस्टर्न पेट्रोलियम एलएलसी (एसईपीएल), पेप्सो बीम यूएसए, त्रिशे विंड ऐंड त्रिशे रिसोर्स हैं।

एसईपीएल, अमेरिका में रिसाइक्लिंग प्लांट के क्षेत्र में काम करती है। जानकारी के अनुसार, इसने बैंक के साथ करीब 17 मिलियन डॉलर का डिफॉल्ट किया है। इसमें से 10 मिलियन पीएनबी और 7 मिलियन बैंक ऑफ बड़ौदा की रकम है। वहीं, पेप्सो बीम ने 13 मिलियन डॉलर (लगभग 94 करोड़ 22 लाख रुपये) का डिफॉल्ट किया है।