बर्थडे स्पेशल: अभिनय से राजनीति तक हर किरदार में फिट राज बब्बर

मुंबई: अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर आज अपना 66 वां बर्थडे मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर टुंडला में 23 जून 1952 को जन्में राज बब्बर ने हिन्दी सहित पंजाबी फ़िल्मों में भी शौहरत कमाई। आगरा कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद राज बब्बर दिल्ली चले आये थे, और सही मायनों में यहीं से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई। रंगमंच से जुड़ने के बाद उन्होंने 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया। अभिनय की बारीकियां सीखने के बाद वह मुंबई आ गए। उनके फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत 1977 में हुई। उनकी फ़िल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ भले ही सफल नहीं हुई, लेकिन अभिनय को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने निकाह, आज की आवाज, आप तो ऐसे ना थे, कलयुग, हम पांच, दाग, जिद्दी जैसी कई फ़िल्मों में काम किया। ख़ास बात यह है कि राज बब्बर निगेटिव और पॉजिटिव हर तरह के किरदार में फिट बैठे।

दो शादियाँ की थीं
राज बब्बर ने दो शादियां की हैं, उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा है। नादिरा से राज बब्बर के दो बच्चे हैं आर्य बब्बर और जूही बब्बर। बब्बर ने दूसरी शादी अपनी प्रेमिका स्मिता पाटिल से की, लेकिन बच्चे को जन्म देने के कुछ ही घंटों में स्मिता पाटिल की मौत हो गई। स्मिता के बेटे का नाम प्रतीक बब्बर है। फ़िल्मों में सफलता प्राप्त करने के बाद बब्बर ने राजनीति का रुख किया। 14वीं लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए किंतु 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित होने के पश्चात उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। फ़िलहाल वह कांग्रेस से ही जुड़े हुए हैं। समाजवादी की टिकट पर उन्होंने आगरा से जीत हासिल की थी।