मेडिकल उपकरणों के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज का 27 लाख का फंड मंजूर

स्टूडेंट की जरूरतें पूरी होंगी : प्रभारी डीन डॉ। मुरलीधर तांबे

पुणे : समाचार ऑनलाइन – बी।जे। मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी) की लैबों में विभिन्न रोगों का इलाज करने के लिए जरूरी मशीनरी सहित उपकरणों की खरीदी के लिए राज्य सरकार ने कॉलेज को लगभग 27 लाख रुपयों का फंड मंजूर किया है। इससे डायग्नोसिस व अन्य कार्य करना आसान होगा। बता दें कि सरकार द्वारा कॉलेज में जरूरी उपकरणों की खरीदी को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।

बी।जे। मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ। मुरलीधर तांबे ने बताया कि ससून में अपडेटेड इलाज करते समय बी।जे। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को अपडेटेड मशीनरी व उपकरणों की जरूरत होती है। इसके लिए कॉलेज द्वारा इससे पहले ही सरकार को मशीनों की खरीदी हेतु फंड व प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। विभिन्न उपकरणों के लिए 60 लाख रुपयों की मांग की गई थी। सरकार ने अब स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, सेंटीफ्यूज मशीन व कंप्यूटर फायरबाल की खरीदी के लिए 26 लाख 71 हजार 14 रुपये मंजूर किये। सरकार ने कॉलेज को आदेश दिया है कि वह यह खरीदी हाफकिन संस्था से ही करे।कॉलेज को अब तक 53 लाख 71 हजार रुपयों का फंड प्राप्त हुआ है तथा बाकी फंड में से 5 से 6 लाख रुपये उपकरण खरीदने के लिए मंजूरी दी गई है।