बुखारी हत्याकांड: 20 घंटे बाद एक गिरफ्तार, एसआईटी गठित

बुखारी हत्याकांड: 20 घंटे बाद एक गिरफ्तार, एसआईटी गठित

श्रीनगर: पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड में पुलिस ने 20 घंटे के भीतर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) एसपी पाणी ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। आईजी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठन भी हुआ है, जिसका नेतृत्व डीआईजी, मध्य कश्मीर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वारदात के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या में शामिल हमलावरों की तस्वीर जारी कर लोगों से इनकी पहचान करने की अपील की थी। इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस ने हमलावरों की पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में की। इसके अलावा एक वीडियो में मौका-ए-वारदात पर एक और संदिग्ध शख्स की तस्वीर सामने आई थी।

वीडियो ने ही खोला राज
वीडियो में चौथा संदिग्ध पहले तो शव निकालने में लोगों की मदद करता दिख रहा था। लेकिन एक अन्य वीडियो में यह देखा गया कि शव गाड़ी से निकालते वक्त उसकी बंदूक नीचे गिर गई, जिसके बाद वह इसे लेकर भाग निकला। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने उक्त संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।