सीडैक के प्रोफेसर समेत छह पर मामला दर्ज

जाति को लेकर दी गाली
समाचार ऑनलाइन – पुणे में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के कैम्पस में स्थित सीडैक संस्था के एक कर्मचारी को जातिवाचक गाली देकर उत्पीड़न किया गया और काम से निकाल दिया गया। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में सीडैक के अधिकारी हेमंत दरबारी, कर्नल नाथ, आर.वाय. देशपांडे, रायवर्गीस, मनोज जी. श्वेता पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुजीत देविदास ठमके (40, हार्मनी बिल्डिंग, पिंपले गुरव) ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता यह सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में सीडैक में काम करता था। 17 सितंबर से 25 अप्रैल 2018 के दौरान कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था। काम करते समय सीडैक में प्राध्यापक ने ठमके को जातिवाचक गाली, आर्थिक रुप से परेशान किया। ऐसी शिकायत ठमके ने की है। ठमके की शिकायत पर चतुश्रृंगी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चतुश्रृंगी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणराव विधाते जांच कर रहे हैं।