सावधान! बैंक अब आपसे वसूलने जा रहे हैं ये चार्ज

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अगर आप चेक बुक या डेबिट, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि बैंक की तरफ से मिलने वाली इन सभी फ्री सेवाओं पर आपको जल्द ही शुल्क भरना पड़ सकता है। दरअसल, बैंकों को इन सेवाओं पर टैक्स देना पड़ रहा है और इसकी भरपाई वो आपकी जेब से करना चाहते हैं। खासकर एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने इसका खाका भी तैयार कर लिया है।

पिछले 2 महीने में टैक्स डिपार्टमेंट ने बैंकों को प्राथमिक नोटिस जारी किया है। इसमें बैंक की फ्री सेवाओं जैसे कि चेक बुक जारी करना, अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड, एटीएम उपयोग और फ्यूल सरचार्ज पर रिफंड जीएसटी लगाने की बात कही गई है। ये नोटिस अप्रैल में जारी 40 हजार करोड़ के नोटिस से अलग हैं।

इंडियन बैंक एसोसिएशन के सीईओ वीजी कन्नन के मुताबिक अधिकतर बैंक इस चार्ज को ग्राहकों से वसूलने की योजना बना रहे हैं। ये पूरी तरह से ग्राहकों को पास होगा और सीधे सरकार के पास जाएगा। ये चार्ज हर बैंक के लिए अलग-अलग हो सकता है। अधिकतर बैंक फ्री सेवाओं पर 18 फीसदी जीएसटी चार्ज करेंगे, जो ग्राहकों से ही इकट्ठा किया जाएगा।

जीएसटी के नोटिस डीबीएस बैंक, सिटी बैंक को भी भेजे गए हैं। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, डीबीएस बैंक और सिटी बैंक ने अब तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कन्नन के मुताबिक अधिकतर बैंक दिसंबर से जीएसटी वसूलना शुरू कर सकते हैं।