फर्जी मतदाताओं का पंजीयन के मामले में महिला सरपंच सहित 51 लोगों पर मामला दर्ज

बीड | समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के बीड इलाके में फर्जी मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीयन कराने की घटना उजागर हुई है। बीड के तहसील बाभुलवाडी, बेलवाडी व बेडूकवाडी इस ग्रुप ग्रामपंचायत के मतदाताओं का फर्जी ऑनलाइन पंजीयन का मामला सामने आया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश अनुसार पिंपलनेर पुलिस स्टेशन में विद्यमान सरपंच अश्विनी खिंडकर, उनके पति दादासाहब खिंडकर सहित 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परमेश्वर सातपुते ने इस संबंध में बीड में पत्रकार परिषद लेकर फर्जी मतदाताओं के पंजीयन का खुलासा सबूत के साथ किया था। इस समय गणेश खांडे, रणजीत घोडके, राम शिंदे, सुदाम सातपुते, अशोक सातपुते, राघोजी सातपुते, बालाजी निर्धार आदि उपस्थित थे।

चोरी के संदेह के चलते नाबालिग के साथ मारपीट, पुलिस पर मामला दर्ज

बेलवाडी गांव के मतदाताओं की संख्या 2016 में जि. प. चुनाव के दौरान 396 थी। लेकिन 2018 में ग्रामपंचायत चुनाव में करीबन 113 मतदाताओं के नए नाम सामने आए थे। ग्रामपंचायत चुनाव में किसान सेना के जिलाप्रमुख परमेश्वर सातपुते की पत्नी वंदना व अश्विनी खिंडकर में घमासान चुनावी लड़ाई देखने को मिली थी। सात वोटों से वंदना सातपुते हार गई थी। उसके बाद वंदना सातपुते ने जिलाधिकारी कोर्ट में अपील की थी। साथ ही चुनाव में जारी किए गए सूची पर आक्षेप प्रकट किया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी इस आवेदन पर चुनाव विभाग द्वारा दखल नहीं लिया गया था।
इस दौरान वंदना सातपुते ने कोर्ट में ऑनलाइन मतदाता पंजीयन में 18 साल से नीचे लड़के-लड़कियों का वोटिंग लिस्ट में नाम आने की बात सबूत से साथ सिद्ध की थी। उसके बाद कोर्ट के आदेश अनुसार सरपंच अश्विनी खिंडकर, उसके पति सहित 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।