सीबीआई संग्राम : आलोक वर्मा को क्लीन चिट नहीं, अगली सुनवाई 20 को 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – सीबीआई में भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में है। आरोपों के घेरे में छोटे-मोटे अधिकारी नहीं बल्कि इस संस्था के निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश अस्थाना हैं। दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। आज हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस ने कहा कि सीवीसी की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए और समय चाहिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।

सुनवाई की बड़ी बातें:
– सीबीआई के नंबर 1 आलोक वर्मा को सीवीसी से क्लीन चिट नहीं मिली।
– सीवीसी की रिपोर्ट अस्थाना को नहीं मिलेगी।
– सीबीआई के डॉयरेक्टर को सीलबंद लिफाफे में जवाब देना होगा।
– आलोक वर्मा को जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया है।
– सीवीसी की रिपोर्ट आलोक वर्मा को दी जाएगी।
– सीवीसी की रिपोर्ट पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि डिटेल्ड रिपोर्ट के अवलोकन के लिए समय चाहिए।

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को आधी रात में हटाना अवैध तथा राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार की जांच रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घबराहट में उठाया गया कदम है।

राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वर्मा को हटाना न सिर्फ संविधान बल्कि देश के चीफ जस्टिस और नेता प्रतिपक्ष का भी अपमान है। जो प्रधानमंत्री के साथ उस पैनल में शामिल हैं जिसे उन्हें नियुक्त करने या हटाने का अधिकार है। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की, लेकिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में हर दिन एक नया झूठ गढ़ रहे हैं।