Chandrakant Patil On Pune Koyta Gang | पुणे शहर में उत्पात मचाने वाले कोयता गैंग पर चंद्रकांत पाटिल की प्रतिक्रिया ; पालकमंत्री ने कहा – ‘बदले की भावना से पुलिस ट्रांसफर का परिणाम

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Chandrakant Patil On Pune Koyta Gang | शहर के बडे उपनगरों और परिसर में पिछले कुछ दिनों में कोयता गैंग ने बडे पैमाने पर उत्‍पात मचा रखा है. कोयता हाथ में लेकर हथियारों का नंगा नाच सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. सड़क से जा रहे नागरिकों को परेशान करना, लूटपाट करना और जो दिखे उनके साथ मारपीट व धमकी देने की घटना शहर के अलग अलग हिस्‍सों में हो रही है. दो दिन पूर्व समाप्‍त हुए शीतकालीन अधिवेशन में भी इस मामले की काफी चर्चा हुई.

 

अधिवेशन में विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने पुणे के हडपसर परिसर में कोयता गैंग के भारी दहशत की बात कही थी. इसके बाद अब पुणे जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कोयता गैंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के दौरान बदले गए पुलिस अधिकारियों का यह परिणाम है. (Chandrakant Patil On Pune Koyta Gang)

 

उन्‍होंने आगे कहा कि पुणे शहर के पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार शहर में हो रही घटनाओं पर अपनी नजरें बनाए हुए है. हाल के दिनों में अपराधियों के हौसले बढ़ गए है, इसे मैं मानता हूं. लेकिन राज्‍य की महाविकास आघाडी सरकार ने जिस तरह से पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया उसका ही यह परिणाम है. जिस वक्‍त पुलिस को अस्‍थिरता का डर होता है उस वक्‍त वे व्यवस्थित तरीके से काम करे या नहीं करें, इस तरह की मनोस्‍थिति बन जाती है. लेकिन गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस इन सभी को एक एक कर बदल रहे है. पुणे शहर के लिए आयुक्तालय में 5 नये पुलिस उपायुक्‍त को भेजा गया है. पुणे में नियुक्‍त किए गए सभी की पृष्ठभूमि स्‍ट्रॉग है. शांत शहर के रूप में पहचाना जाना पुणे की ख्याति है. हम उस दिशा में जल्‍द जाएंगे.

कोयता गैंग का उपनगरों में उत्‍पात
कोयता गैंग ने कुछ दिनों पहले हडपसर और आसपास के परिसर में बड़े पैमाने पर उत्‍पात मचाया था. वहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बारे में हम सभी को जानकारी है. इतना ही नहीं परिसर के नागरिकों ने कोयता गैंग का बंदोबस्‍त करने के लिए सीधे मुख्‍यमंत्री से विनती की थी. इसके अलावा इससे जुडा पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

 

बेवजह हंगाम करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. हाल ही में सिंहगढ कैंपस परिसर में हाथ में कोयता लेकर दहशत पैदा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले समाज के दुश्‍मनों का पीछा किया और पुलिस ने उनकी जमकर धुनाई की. सिंहगढ कैंपस परिसर में दहशत पैदा कर फरार हुए एक को भारती विधापीठ पुलिस ने बीड शहर से गिरफ्तार किया है. (Chandrakant Patil On Pune Koyta Gang)

 

स्‍थाई बंदोबस्‍त के लिए एक्‍शन प्‍लान
कोयता गैंग और 16 वर्ष से कम उम्र के अपराधी प्रवृत्ति पर स्‍थाई रुप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार ने एक्‍शन प्‍लान तैयार किया है. इसके लिए उन्‍होंने एक पुलिस उपायुक्‍त को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्‍त किया है. शहर से अपराध को खत्‍म करने और कोयता गैंग का बंदोबस्‍त करने के लिए पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार ने सीधे आईपीएस पुलिस उपायुक्‍त को नोडल अधिकारी के रुप में केवल नियुक्‍त ही नहीं किया है बल्‍कि उन्‍हें महत्‍वपूर्ण निर्देश भी दिए गए है. इसके अनुसार संबंधित अधिकारी ने अपराध, कार्यक्षेत्र और अन्‍य चीजों की जानकारी संकलित की है. इस पर तत्‍काल अमल करने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

उपनगरों के साथ मुख्‍य क्षेत्रों में भी फलफूल रहे धंधे
शहर के कई प्रमुख उपनगरों में बड़े पैमाने पर फलफूल रहे धंधे के शुरू होने
की जानकारी पुलिस की बीच बीच में की गई कार्रवाई से स्‍पष्‍ट होता है.
ऐसे धंधे उपनगरों में तो शुरू है लेकिन इसके तार शहर के मुख्‍य क्षेत्रों तक पहुंच गए है.
कई जगहों पर थर्टी फर्स्‍ट शांतिपूर्ण ढंग से बीता और नये वर्ष का स्‍वागत उत्‍साह से किया गया.
लेकिन बहुत सारी जगहों पर बड़े पैमाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों की मर्जी से हंगामा शुरू है.
ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार ने पहले डब्‍ल्‍यूआएम में अपना रुख साफ कर दिया
इसके बावजूद ऐसा लगता है कि बहुत सारे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह बात समझ नहीं आई.

कोंढवा, वानवडी और क्राइम ब्रांच का पद रिक्‍त
कोरोना काल के बाद राज्‍य गृह विभाग ने तीन सप्‍ताह पहले राज्‍य पुलिस इंस्‍पेक्‍टरों का तबादला किया.
इनमें से बहुत सारे पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का पुणे से बाहर तबादला हुआ है.
जबकि कुछ लोग बाहर से पुणे आए है.
इस तबादले को हुए कई दिन बीतने के बाद भी पुणे शहर के महत्‍वपूर्ण दो कोंढवा और
वानवडी पुलिस स्‍टेशन को अभी तक सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर नहीं मिला है.
यहां पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. इन सबके बीच क्राइम ब्रांच में कई पद रिक्‍त है.
कई पुलिस इंस्‍पेक्‍टर वेटिंग में होने के बावजूद कोंढवा, वानवडी पुलिस स्‍टेशन और क्राइम ब्रांच में कई पद रिक्‍त है.

 

Web Title :- Chandrakant Patil On Pune Koyta Gang | Chandrakant Patal’s reaction to the Koyta gang rampaging in Pune city; The Guardian Minister said – ‘This is the result of the transfer of police by favour of MVA Govt’.

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पानी के हौद में गिरकर 2 वर्षीय बच्ची की मौत ; सीमेंट का पाइप बनाने वाले कारखाना मालिक पर केस दर्ज

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Seerat Kapoor | डीप प्लंजिंग ब्रैलेट टॉप, सीक्विन साड़ी में सीरत कपूर ने दिखाई की उनकी पतली कमर जिसे नहीं हटी लोगो की नज़र