पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने की झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण योजना की समीक्षा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Chandrakant Patil On SRA In Pune | पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सरकारी विश्रामगृह में झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की है. इस मौके पर झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश गटणे, अपर जिलाधिकारी वैशाली इंदानी उंटवाल, प्रोजेक्ट से जुड़े डेवलपर्स और नागरिक उपस्थित थे. (Chandrakant Patil On SRA In Pune)

 

पालकमंत्री ने कहा कि दांडेकर पुल झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के पात्र 19 लाभार्थियों को आने वाले महीने भर में घर का किराया बढ़ाकर देने को लेकर डेवलपर्स कार्यवाही करें.

 

श्री पुण्येश्वर सहकारी गृहनिर्माण संस्था को लेकर हाईकोर्ट के प्रकरण पर मुख्यमंत्री की
उपस्थिति में बैठक कर सकारात्मक रास्ता निकाला जाएगा.
इसके अनुसार झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्रशासन कार्यवाही करे.
गुजरात कॉलोनी झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्रोजेक्ट के तहत इमारत की ऊंचाई 56 मीटर
तक बढ़ाने को लेकर आए प्रस्ताव पर उचित कार्यवाही करे.
यह निर्देश झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्रशासन को पालकमंत्री ने दिए.
झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गटणे ने योजना को लेकर जानकारी दी.

 

पर्वती के दांडेकर पुल झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना, श्री पुण्येश्वर सहकारी गृहनिर्माण संस्था,
कसबा पेठ और 721 गुजरात कॉलोनी के झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना को लेकर इस मौके पर समीक्षा की.

 

Web Title :- Chandrakant Patil On SRA In Pune | Guardian Minister Chandrakant Patil reviewed the schemes of Slum Rehabilitation Authority (SRA)

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी