चीन में भारत और अमेरिकी दूतावासों के सामने हुआ धमाका  

बीजिंग। समाचार ऑनलाइन
चीन की राजधानी बीजिंग में गुरूवार को अमेरिकी दूतावास के सामने धमाका हुआ। बता दें कि जिस जगह पर यह धमाका हुआ है वहां से भारतीय दूतावास भी काफी करीब है। इस धमाके के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही धमाके की वजह का पता लगा है। यह धमाका स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
[amazon_link asins=’B079DFV759′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7e933e70-90a6-11e8-9f1e-3101df996795′]
यह विस्फोट काफी हल्का था, और भारतीय दूतावास के निकट था (जो अमेरिकी दूतावास के पास स्थित है)। धमाके में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है तथा भारतीय दूतावास की इमारत या किसी भी कर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।