दौंड तहसील में चोरों का आतंक, दो दुकानों से लाखों का माल ले उड़े  

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पिछले कुछ महीनों से दौंड तहसील में चोरी की वारदातें काफी बढ़ी गईं हैं। आये दिन यहां कोई न कोई मामला सामने आता रहता है। अब चोरों ने पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो दुकानों को निशाना बनाया है। इन दुकानों से चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गए हैं।

[amazon_link asins=’B07DX1K7CT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b615cbf0-90a7-11e8-b1d8-91df0d248dbe’]

जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के दो से तीन बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने दुकानों का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। आनंद जनरल स्टोर से चोर सवा लाख और  फिरंगाई कलेक्शन नामक कपड़ों की दुकान से करीब 75 हजार रुपए का माल लेकर फरार हो गए। वारदात का पता लगने पर पीड़ित रशीद पिंजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि दौंड तहसील के बाजारों में बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं।