पु.ल.देशपांडे के घर चोरी करने की कोशिश करनेवाला चोर गिरफ्तार

पुणे समाचार

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध व्यक्तिमत्व और साहित्यकार पु.ल.देशपांडे के घर में चोरी के उद्देश्य से दाखिल हुए और पुस्तकों को उलट पलट करनेवाले चोरों में से एक चोर को क्राइम ब्रांच 1 ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में जीतसिंह राजपाल सिंह (24) को गिरफ्तार किया गया है। डेक्कन एजूकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष विकास काकतकर के घर हुई चोरी का मामला उजागर हुआ है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जीतसिंह टाक यह निगडी में एक स्थान में क्रिकेट खेलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। क्राइम ब्रांच युनिट 1 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले व उनकी टीम ने मिलकर चोर को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आयी कि यह चोर चोरी के उद्देश्य से पु.ल. देशपांडे के घर में दाखिल हुआ था। हडपसर में कुछ दिनों पहले डकैती डालने के उद्देश्य से कुछ लोग पर कारवाई करते हुए पुलिस ने पकड़ा था, तब जीतूसिंह वहां से फरार हो गया था।

जीतूसिंह द्वारा पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि भंडारकर रोड स्थित चोरी करने की कोशिश का अपराध कबूल किया है। डेक्कन पुलिस स्टेशन में दो, बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में एक और भोसरी में एक वाहनचोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी के पास 55 ग्राम सोने के गहने जब्त किए गए हैं।जीतसिंह का साथीदार फिलहाल येरवडा जेल में है, उसे हिरासत में लिया जाएगा।