क्लास चालक की गोली मारकर हत्या से लातुर में खलबली

लातुर। पुणे समाचार ऑनलाइन

शिक्षा क्षेत्र में सोमवार को तब खलबली मच गई जब घर लौट रहे एक कोचिंग क्लास के निदेशक की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई। लातुर के मशहूर स्टेप बाय स्टेप क्लास निदेशक अविनाश चव्हाण ऐसा मृतक का नाम है।, जिन्हें बीती मध्यरात्रि में एक बजे के करीब लातुर के शिवाजी स्कूल के पास गोली मार दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अविनाश बीती रात खुद गाड़ी चलाकर घर लौट रहे थे। शिवाजी स्कूल के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनपर गोली चला दी। एक गोली छाती में लगने ने उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज़ सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आये, हांलाकि तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे।

वारदात के वक़्त सड़क पर कोई न था, इसके कारण गोली किसने, क्यों और कैसे चलाई? इस बारे में कुछ भी जाना नहीं जा सका। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ व अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी हासिल की और पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए।

शैक्षिक क्षेत्र के रूप में परिचित लातुर में काफी कोचिंग क्लास चलते हैं। अविनाश चव्हाण भी बीते कुछ सालों से स्टेप बाय स्टेप क्लास नाम से कोचिंग चलाते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने विद्यार्थियों के लिए एक करोड़ के इनाम बांटे थे। यही नहीं उन्होंने अगले साल दुगुनी राशि के इनाम की घोषणा भी की थी। जहां उनको गोली मारी गई वह शहर का संभ्रांत इलाका माना जाता है। बहरहाल पुलिस हत्या की वजह जानने में जुटी है।