कांग्रेस आज कर सकती है अपने उम्मीदवारों की घोषणा 

छ्त्तीसगढ़ | समाचार ऑनलाइन

भारतीय राजनीती में आज कांग्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही है। देश  की सबसे बड़ी पार्टी आज केवल चार राज्यों में सिमट कर रह गयी है। हालांकि राहुल गाँधी बड़े ही जोर शोर से पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे है।  लेकिन गुजरात इलेक्शन छोड़कर अभी तक उनका कोई छाप मजबूत नहीं दिख पाया है। इस बिच छ्त्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’660df49a-cde7-11e8-a220-39a050e61687′]

सूत्रों के मुताबिक,  कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी के प्रमुख राहुल गांधी आज शाम तक एक मीटिंग आयोजित कर छत्तीसगढ़ के लिए अपने उम्मीदावारों की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद ही चुनाव के लिए कांग्रेस के नामांकन की पहली लिस्ट जारी किए जाने की उम्मीद है।

बीजेपी के ‘गुप्त सर्वे’ ने उड़ायी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नींद

कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (सीईसी) पार्टी की डिसिजन मेकिंग बॉडी है, जिसके राहुल गांधी अध्यक्ष हैं। सीईसी के सदस्यों में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, ए.के. एंटनी, अहमद पटेल,अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडिस, मुकुल वासनिक , गिरिजा व्यास और वीरप्पा मोईली हैं।

[amazon_link asins=’B07FTK2DTC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bfcecade-cde7-11e8-bd20-2fb262d3c4bc’]

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन कार्यकाल से चल रही है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव के माध्यम से नक्सल प्रभावित राज्य से रमन सिंह के सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है। तैयारियों के मद्देनजर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लिए एक कोर कमिटी गठित की है जिसमें शीर्ष पार्टी नेता पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंघदेव, चरण दास महंत, अरविंद नेतम, कमला मनहर और तमराध्वाज साहू शामिल हैं।

[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ca3fd3e8-cde7-11e8-b875-454b9a036f78′]

राज्य के सबसे ज्यादा 18 नक्सल प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। इसके बाद 20 नवंबर को अन्य बाकी 72 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण का चुनाव होना है। इनकी मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी।