Covavax Vaccine: सीरम को बड़ा झटका! कोवोवैक्स वैक्सीन का बच्चों पर टेस्टिंग की इजाजत नहीं

कोविशिल्ड की वजह से बड़े पैमाने पर चर्चा में आए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) को बड़ा झटका लगा है। 2 से 17 साल के बच्चों पर कोवोवैक्स वैक्सीन (Covavax vaccine) के दूसरे और तीसरे टेस्टिंग को इजाजत न देने की सिफारिश सरकारी समिति ने की है। सीरम ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से वैक्सीन टेस्टिंग की अनुमति मांगी गई थी। कोरोना की तिसरी लहर में बच्चो को सबसे अधिक प्रभावित करने की संभावना जताई गई है। इसलिए छोटे बच्चों के वैक्सीन का काम तेजी से किया जा रहा है।  (Government panel recommends against allowing Serum Institute of india to conduct phase 2 &3 clinical trials of covavax #COVID19 vaccine on children of age 2-17 years: Sources)

सरकारी समिति द्वारा सिफारिश की गई है कि सीरम को अनुमति न दी जाए। इस सिफारिश को मान्य की जाए या खारिज की जाए यह कहना बहुत कठिन है। हो सकता है कि सरकारी समिति द्वारा जताई गई आपत्ति को दूर करने के लिए सीरम को कहा जाएगा। सूत्रों ने कहा है कि सीडीएससीओ के कोरोना संबंधित विशेषज्ञों की समिति ने पाया कि इस वैक्सीन को अभी तक किसी देश ने मान्यता नहीं दी है।

The government panel has asked Serum Institute of india to complete trials of Covavax#COVID19 vaccine on adults first: sources

–          ANI (@ANI)July 1, 2021

समिति ने कहा कि सीरम ने बच्चों पर कोवावैक्स वैक्सीन के टेस्टिंग की अनुमति मांगने से पहले इस वैस्कीन का युवाओं के ऊपर हुए परिणाम और टेस्टिंग का डेटा प्रस्तुत करना जरूरी था। प्रौढ पर इस वैक्सीन के टेस्टिंग की अनुमति डीसीजीआई ने दी है। हालांकि इस वैक्सीन का परिणाम का डेटा प्रस्तुत न कर सीरम ने छोटे बच्चों पर ही टेस्टिंग करने की अनुमति मांगने के कारण आपत्ति जताई गई है।

दूसरी ओर तीसरे टेस्टिंग का चरण पार किए जाइडस कॉडिल ने डीसीजीआई की ओर से 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों के लिए डीएनए वैक्सीन के अपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।