बाल-बाल बच्चे क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, भयानक हादसे में हुए घायल

सिडनी । समाचार ऑनलाइन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मशहूर क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को सर्फिंग के दौरान सिर और गले में चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए हैं। हेडन क्वींसलैंड में अपने बेटे के साथ सर्फिंग कर रहे थे। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।  हेडन के गले के नीचे फ्रेक्चर हो गया है और इसके साथ ही सिर में भी चोट आई है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’425c2c14-cb02-11e8-8917-95930132c16d’]
इस बारे में हेडन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, सभी के सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अब धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहा हूँ। 46 साल के क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने साल 2009 में क्रिकेट जगत से संन्यास लिया था। उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्हें दुनिया के सबसे अच्छे ओपनर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
 [amazon_link asins=’B073Q5R6VR,B07DT3PYWX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4e720b85-cb02-11e8-998b-87b99b6a62af’]

मैथ्यू को लगी हालिया चोट काफी गंभीर है। वह भाग्यशाली रहे कि, उन्हें कोई बहुत गंभीर परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। इस गंभीर चोट के बाद उन्होंने एमआरआई टेस्ट, सीटी स्कैन जैसी कई जांच करवाए। हालांकि हेडन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

विलियम डी नोर्दहॉस और पॉल एम रोमर को मिला इकोनॉमिक्स नोबेल पुरुस्कार