ब्रेक फेल होने से बेकाबू टेम्पो ने 8 गाड़ियों को मारी टक्कर

पुणे । समाचार ऑनलाइन

टेम्पो ड्राइवर की नागरिकों ने पिटाई कर पहुंचाया थाने

पुणे के कोथरुड इलाके में ब्रेक फेल होने से एक बेकाबू टेम्पो द्वारा 8 गाड़ियों को टक्कर मारने की घटना घटी। इस घटना में एक शख्स मामूली रुप से घायल हुआ है। इस घटना के बाद टेम्पो ड्राइवर की नागरिकों ने पिटाईकर पुलिस स्टेशन लेकर गए थे। यह आज पुणे में दूसरी घटना है, जिसमें ब्रेक फेल होने से 8 गाड़ियों को टक्कर देकर उड़ाया गया है।[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b4ea2e33-cafe-11e8-be05-f331b85fb155′]
कोथरुड के आशिष गार्डन के पास यह घटना आज (सोमवार) 5.30 बजे के करीब घटी है। एक कचरा ढोनेवाले टेम्पो की टक्कर से 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। इस घटना के बाद टेम्पो ड्राइवर को नागरिकों का आक्रोश झेलना पड़ा, नागरिकों द्वारा ड्राइवर की पिटाई भी की गई। विष्णु भगवान घोरपडे (24, कोथरुड) को लोगों ने पुलिस के हवाले किया है।

[amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B076CR4CXR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c345b6f8-cafe-11e8-ab46-9f1a23b73c4d’]
कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आप्पा शेवाले द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह घटना कोथरुड के आशिष गार्डन के पास 5.30 के करीब घटी। कचरा ढोनेवाला टेम्पो आशिष गार्डन के पास से गुजर रहा था, अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से टेम्पो बेकाबू हो गया और सामने से जा रही गाड़ियों को उड़ा दिया। इस घटना की चपेट में सात से आठ बाइक का नुकसान हुआ है।  इस घटना में एक शख्स मामूली रुप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि आज (सोमवार) दोपहर 1 बजे के करीब ठीक इसी तरह एक ब्रेक फेल बेकाबू ट्रक ने 8 गाड़ियों को टक्कर दे मारी थी। जिसमें 8 लोग घायल हुए थे । जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे। घायलों को नवले हॉस्पिटल में इलाज के भरती किया गया है।

ब्रेक फेल होने से बेकाबू टेम्पो ने 8 गाड़ियों को मारी टक्कर