गुजरात में रह रहे यूपी के लोगों को डरने की जरुरत नहीं है : सीएम योगी

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन 
 
गुजरात के विकास से डर रहे है इसलिए अफवा फैला रहे है
गुजरात के बलात्कार की वारदात के बाद पूरे गुजरात का माहौल गर्म बना हुआ है। सांबरकाठा में काम करने वाले उत्तर भारतीय खासतौर से यूपी और बिहार के लोगों को स्थानीय लोगों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि गुजरात से बाहर जाने पर भी मजबूर किया। गुजरात पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अब तक कुल 342 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

इस मामले में बिहार के नितीश कुमार ने गुजरात के सीएम से बातचीत करने के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात सरकार से बातचीत की। सीएम योगी ने कहा कि, गुजरात में रह रहे यूपी के लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है। गुजरात सरकार यूपी के लोगों की सुरक्षा के लिए खड़ी है। योगी ने कहा कि, उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रुपानी से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस यूपी के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा दे रही है।
 [amazon_link asins=’B06XT7C5FC,B07H6CSDQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’db6d3d79-cb03-11e8-9695-43cea632dbe0′]

बाल-बाल बच्चे क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, भयानक हादसे में हुए घायल सीएम योगी ने कहा कि, जो लोग पलायन की बात कर रहे है, वे लोग गुजरात के विकास से डरे हुए है और इसी संबंध में कुछ भी बाते फैला रहे है। इस मामले में गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने कहा कि हालात नियंत्रण में है कृपया लोग इस मामले के अफवाहों पर विश्वास ना करे।

बाल-बाल बच्चे क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, भयानक हादसे में हुए घायल