व्यापारी से फिरौती मांगनेवाले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुणे । समाचार ऑनलाइन

पेंट और मोबाइल की विक्री करनेवाले व्यापारी के पास से हर महीने दो लाख रुपए की फिरौती की मांग करनेवाले युवक को क्राइम ब्रांच की एन्टी एक्सटॉर्सन सेल ने गिरफ्तार किया है। यह घटना फरवरी 2017 से सितंबर 2018 के दरम्यान विमाननगर स्थित दोराबजी मॉल के पास और व्यापारी के वडगांव शेरी स्थित घर में घटी। जीतेंद्र अशोक भोसले (34, दोराबजी मॉल के पास, विमाननगर) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वडगांव शेरी के एक 42 वर्षीय व्यापारी ने विमाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4fab8d4b-c25d-11e8-aa85-f1cb040a42ea’]
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी यह दोनों एक दूसरे को पहचानते हैं। शिकायतकर्ता की पेंट व मोबाइल बेचने का बिजनेस है। विमाननगर में शिकायतकर्ता का ऑफिस है और वे विमाननगर इलाके के व्यापारियों को पेंट बेचने का कार्य करते हैं। आरोपी जीतेंद्र का भी विमाननगर परिसर में ऑफिस है। शिकायतकर्ता को विमाननगर में पेंट विक्री करने के लिए आरोपी की अनुमति लेनी होगी और उसके बिना वो पेंट विक्री का बिजनेस नहीं कर सकता। साथ ही पेंट की विक्री करनी हो तो हर महीने दो लाख रुपए हफ्ता देने की धमकी आरोपी ने की थी। हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
[amazon_link asins=’B078FZJD5F,B079YKP1FZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e6f127e-c25d-11e8-9ff2-b55406abd2a7′]
आरोपी की धमकी से डरकर शिकायतकर्ता ने फरवरी 2017 से सितंबर 2018 के दरम्यान 10 लाख रुपए फिरौती दी थी। लेकिन आरोपी दस लाख रुपए लेने के बावजूद फिर से दो लाख रुपए की मांग करने लगा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी जीतेंद्र भोसले के खिलाफ विमाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी। इस मामले में जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की एन्टी एक्सटॉर्सन सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।