रावण गैंग के शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलाइन

मकोका और हत्या के मामले में फरार और रावण गैंग के दो शातिर अपराधियों को वाकड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगेश नामदेव पालवे (28, मोरेवाडी, मुलशी) और करन रतन रोकडे (21, चिखली) को गिरफ्तार किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e185279-ca42-11e8-a8e7-6d03b44e89a2′]

वाकड के सीनियर पुलिस निरीक्षक सतीश माने द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वाकड पुलिस स्टेशन की टीम क्रमांक तीन और 17 यह भूमकर चौक में शनिवार को कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान मंगेश पुलिस को देखकर भागने लगा था। पुलिस ने उसका पीछा कर गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पौड पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक हत्या का फरार आरोपी है।

[amazon_link asins=’B0757K3MSX,B0748NPV86′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dc6ad097-ca42-11e8-8889-8701c58d22e8′]

आज (रविवार) दोपहर डेढ़ बजे के करीब कस्पटे चौक में टीम क्रमांक 10 और 17 में कार्यरत थे। इस दौरान देहूरोड पुलिस स्टेशन में मकोका कार्रवाई हुई और फरार आरोपी को एक चाय की टपरी रुके हुए देखा गया। पुलिस ने जाल बिछाकर हिरासत में लिया। जांच के दौरान देहूरोड पुलिस स्टेशन में मकोका अपराध में फरार आरोपी होने की बात सामने आयी है।

मायके से पैसे लाने के लिए महिला को प्रताड़ना करने का मामला दर्ज

पुलिस आयुक्त पद्मानभन ने कुछ दिनों पहले बीट मार्शल पद्धति बंद कर टीम दल शुरू किया है। चौक चौक में पुलिस को खड़े किए है। वाकड पुलिस ने इस दौरान दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।