यूट्यूब देखकर कराई पत्नी की डिलीवरी, बच्चा सुरक्षित, महिला की मौत

तमिलनाडु | समाचार समाचार

फिल्म थ्री इडियट का वो सीन तो आपको याद होगा जिसमें करीना कपूर की बहन की डिलीवरी वीडियो कॉल के जरिये होती है। तमिलनाडु के एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही करने का प्रयास किया, लेकिन अंत फिल्म जितना अच्छा नहीं हो सका। इस दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। तिरुपुर निवासी कार्तिकेयन ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी पत्नी क्रिथिगा की डिलिवरी कराई। इस काम में उसने अपने दो दोस्तों की भी मदद ली। 28 साल की क्रिथिगा ने 3.3 किलोग्राम के बच्चे को तो जन्म दिया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि न तो कार्तिकेयन और न ही उसका कोई दोस्त मेडिकल या प्रसव का जानकार नहीं था।

[amazon_link asins=’B076Y4P7NQ,B06Y66GKGN,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c9b82263-9265-11e8-a711-0350ddaa4078′]

मृतका एक निजी स्कूल में बतौर टीचर काम करती थी। जबकि उसका पति कपड़ा बनाने वाली एक कंपनी में काम करता है। दोनों की एक तीन साल की बच्ची भी है। हालांकि, अब कार्तिकेयन का कहना है कि उसकी पत्नी की ही इच्छा थी कि
बच्चे का जन्म घर पर हो। कार्तिकेयन के इस दावे को महिला के पिता ने भी सही ठहराया है। क्रिथिगा के पिता राजेंद्रन ने कहा कि क्रिथिगा और कार्तिकेयन दोनों के पहले बच्चा का जन्म हॉस्पिटल में हुआ था। लेकिन क्रिथिगा चाहती थी की उनके दूसरे बच्चे का जन्म घर पर हो। राजेंद्रन ने बताया कि हाल में ही क्रिथिगा की एक दोस्त ने अपने बच्चे को घर पर जन्म दिया था, जिसके बाद दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का जन्म भी घर पर कराने का फैसला किया था।