यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज

लखनऊ। समाचार ऑनलाइन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर सामने आ गया है।पोस्टर में एक भगवाधारी शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है। जो उगते सूर्य को देख रहा है। पोस्टर में व्यक्ति की पीठ नजर आ रही है। जिसके हाथ में एक पिस्तौल है और साथ में दाई तरफ एक गाय का बच्चा भी नजर आ रहा है।

नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के तहत बन रही इस फिल्म के पोस्टर में भगवाधारी शख्स का लुक पूरी तरह से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह लग रहा है। क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ का रियल लुक भी कुछ ऐसा ही है। वह गोरखपुर के निवासी और सांसद हैं और उन्हें गाय के बछड़े से बहुत ही लगाव है।

[amazon_link asins=’B078FBL844,B0756W2GWM,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9d752da0-9263-11e8-b602-4f3a6d4df382′]

 पोस्टर को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के तहत बन रही यह अपकमिंग फिल्म सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक होगी। पोस्टर में गोरखपुर के कुछ खास इलाके को दिखाने का प्रयास किया है। पोस्टर में गोरखपुर का फेमस मंदिर गोरखनाथ मंदिर की भी झलक दिखाई गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड में हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ का नाता बचपन से जुड़ा हुआ है। राजपूत परिवार में जन्मे योगी का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में ही संन्यासी जीवन धारण कर लिया था और 26 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पहली बार संसद पहुंचे थे।