धोबी का कुत्ता बन गए नरेंद्र मोदी ! : एनसीपी नेता    

 मुंबई | समाचार ऑनलाइन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों मुसलमानों के एक पंथ दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे। तब बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की मौजूदगी में पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समाज की खूब तारीख की। उन्होंने कहा कि, ‘दाऊदी बोहरा समाज ने अपनी ईमानदारी, नियम सम्मत कार्य और अनुशासन में रहते हुए व्यापार को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, इस मामले में आदर्श स्थापित किया है। यह समाज जहां-जहां बसा, उसने इन मूल्यों के आधार पर अपनी अलग पहचान बनाई।’
[amazon_link asins=’B07B6DM75J,B07418TNB1,B073554FPW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’077eccb1-ba5f-11e8-b8cc-2137b0f46ec5′]
हलाकि विपक्ष इस पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद माजिद मेनन ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष बयान देते हुए कहा कि, मोदी जी बोहरा समाज के पास गए कि शायद मुसलमानों को रिझा लिया जाए,  लेकिन ना वो इधर के रहेंगे और ना उधर के रहेंगे। धोबी के कुत्ते वाली बात हो जाती है।  आगे उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिस्थिति ऐसी है कि जहां वो कट्टर हिंदूवाद से हटते हैं वहां उनके गिरेबान पर हाथ पड़ जाता है।