मोदी के लिए पुणे की शीतल महाजन ने लगायी 13 हजार फिट की ऊँचाई से छलाँग

पुणे। समाचार ऑनलाइन

भारतीय पैराजंपर ( स्काय ड्राइवर) पद्मश्री शीतल महाजन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 13 हजार फिट की ऊँचाई से हाथों में ग्रीटिंग लेकर स्काई ड्राइविंग की और बधाईयां दी। शीतल महाजन एक भारतीय महिला पैराजंपर हैं।
 [amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01FM7GG58,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’feb476a2-ba5b-11e8-88b3-15473ce88b11′]
37 साल छोटी उम्र की लड़की के प्यार में पड़े अनूप जलोटा 

स्काई ड्राइविंग खेल में अमेरिका के नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंची शीतल महाजन भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी सुदीप कोडावती (कैमरामैन), जो खुद एक भारतीय पैराजंपर है जो अमेरिका में शिकागो सिटी मे 8 साल से रहते है और पैराजंपिंग खेल में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते है, इसके साथ 13 हजार फिट की ऊँचाई से छलांग लगाई।

 [amazon_link asins=’B0756ZBZ5P,B07DB85QZ3,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’038e603e-ba5c-11e8-9590-11ca8935c42f’]
इस स्काई ड्राइविंग के दौरान शीतल महाजन ने हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाइयां देनेवाला ग्रीटिंग ले रखा था। उन्होंने कहा, अनोखे तरीके से प्रधानमंत्री को बधाई का एक विशेष कारण है। वह गत 4 साल से प्रधानमंत्री को मिलने की कोशिश कर रही हैं। मगर उनके ऑफिस से कोई जवाब नही मिल रहा है शायद यह जम्प के बाद कोई जवाब आ जाये।