एग्जिट पोल पर बौखलायें सपा नेता आजम खान, कहां लोकतंत्र खतरे में है 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – जब से एग्जिट पोल सामने आया है तभी से विपक्षी दलों की तरफ से अलग अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं । एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली बयानों के बीच अब समाजवादी  पार्टी के विवादित नेता आजम खान का बयान भी सामने आया है. आजम खान ने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे किसी विदेशी ताकत का हमला होने वाला है । नतीजों से पहले सहमा हुआ माहौल बना दिया गया. लोग आने वाली सरकार से दहशत में है ।
एग्जिट पोल से दुखी आजम खान 
गौरतलब है कि देश की ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी और एनडीए गठबंधन सरकार की सत्ता में वापसी करा रहे हैं ।
इन्ही एग्जिट पोल पर रामपुर से सपा उम्मीदवार आजमा खान ने कहा,” ये बड़ा दुर्भाग्य है देश का । चुनाव के नतीजों के पहले सहमा हुआ माहौल बना दिया हैं । ये देश के लिए अच्छा नहीं हैं । लोग आने वाली सरकार से डर जाये। लोकतंत्र तो खत्म है । दहशत का इंतजार करेंगे लोग । सहम जायंगे लोग । ऐसा लगता है जैसे किसी विदेशी ताकत का हमला होने वाला है ।
उत्तर प्रदेश में गठबंधन को 20 सीटें 
उत्तर प्रदेश की बात करें तो टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी+ 58 सीटें मिलती दिख रही है । जबकि सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन को 20 सीटें मिलती दिख रही है ।
रामपुर में आजम खान का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा से है । आजम अपने विवादित बयानों के कारण चुनाव के दौरान प्रतिबंध भी झेल चुके है ।