प्रेम संबंध के चलते ईद के दिन ही काटा था युवक का गला

– बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा की टी शर्ट के जरिए हुई मृतक की पहचान
– सबूत मिटाने के लिए काटा था गला
पुणे समाचार
पुणे के कोंढवा इलाके में प्रेम संबंध द्वारा एक युवक की हत्या करने की घटना उजागर हुई है। तीन दिनों पहले कोंढवा के सुनसान इलाके में एक युवक की बिना सिर की लाश मिली थी, इस हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोंढवा पुलिस ने निजाम आसगर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में उमेश भीमराव इंगले की हत्या की गई थी। यह जानकारी परिमंडल 4 के डीसीपी दीपक साकोरे ने प्रेस कॉफ्रेस में दी।
ईद के दिन धोखे से बुलाकर युवक की हत्या
एक रिश्तेदार की लड़की के साथ संबंध मृतक युवक का कुछ सालों पहले प्यार था, लेकिन डेढ़ साल पहले ही उनका ब्रेक भी हो चुका था। लेकिन रिश्तेदारों को लगता था कि लड़का और लड़की के बीच अभी भी प्यार है। इस बात से खफा होकर आरोपी ने ईद के दिन धोखे से शीर खुरमा खाने के लिए सुनसान जगह पर बुलाया और दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी बहस हुई। जिसमें आरोपी ने मृत युवक के गले पर तेज हथियार से वार करके हत्या कर दी।
टी शर्ट के जरिए हुई युवक की पहचान
हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से आरोपी ने युवक के शरीर से कपड़े उतार दिए थे और उसका सिर भी शरीर से पूरी तरह अलग कर दिया था। पुलिस आरोपी तक न पहुंच सके इसके लिए आरोपी ने सारे सबूत मिटाने की कोशिश की। फिर भी पुलिस के हाथ अहम सबूत लग चुका था, मृतक ने बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा की एक टी शर्ट पहनी थी, जिसमें एस के फलटण लिखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए टी शर्ट की जानकारी निकाली तो फलटण में एक बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान मृतक युवक ने यह टी शर्ट पहनी थी। टी शर्ट कितने लोगों को वितरित किया गया था, इस सबकी जानकारी पुलिस ने निकाली। जिसमें मृत युवक की जानकारी भी सामने आयी थी।
आखिरी बार आरोपी के साथ देखा गया था युवक
मृत युवक के लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने अपने तरीके से जांच में तेजी लायी और आखिरी बार युवक के साथ किसको देखा गया था, यह जानकारी ढूंढ निकाली गई। आस पास के लोगों से पूछताछ के दौरान  नागरिकों ने बताया कि आरोपी शख्स के बारे में मृत युवक को देखा गया था। उसके बाद पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी को युवक अपने रिश्तेदार की लड़की के साथ प्रेम संबंध खटका करता था।
इन्होंने की कारवाई
यह कारवाई पुणे पुलिस के परिमंडल 4 के डीसीपी दीपक साकोरे, वानवडी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल, कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मिलिंद गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक शिंदे, कुलाल, पालांडे, पुलिस कर्मचारी राजस शेख, सचिन शिंदे, संभाजी नाईक, पृथ्वीराज पालांडे, योगेश कुंभार, संजू कलंबे, गणेश गायकवाड, रिकी भिसे, आदर्श चव्हाण, अजीम शेख, दीपक क्षीरसागर, आनंद धनगर, प्रशांत कांबले, जगदीश पाटील ने की।