कोल्हापुर के इस गांव से पति-पत्नी सहित 4 बने पीएसआई

कोल्हापुर: कोल्हापुर के थेरगांव में इस वक़्त खुशी का माहौल है। यहाँ के चार लोगों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि गांव के ही रेडेकर दंपति का भी इस परीक्षा में चयन हुआ है। यानी पति-पत्नी अब पीएसआई बन जाएंगे। सचिन आनंदा रेडेकर और आरती सचिन रेडेकर के साथ ही शुभांगी बाजीराव रेडेकर और कुमार नाइक की इस सफलता पर पूरा गांव खुश है।

तीसरी बार में मिली सफलता
सचिन और आरती ने एक महीने पहले ही शादी की थी। सचिन ने प्राथमिक शिक्षा थेरगांव और माध्यमिक शिक्षा विश्वा स विद्यानिकेतन, चिखली से की। दापोली स्थित विद्यापीठ से बीएससी की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पीएसआई परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। जबकि सचिन की पत्नी आरती शादी के पहले हुपरी स्थित पुलिस थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात थीं। दोनों पति-पत्नी पहले दो बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके, लेकिन तीसरी बार में उन्हें कामयाबी मिल गई।

परिवार का मिला सहयोग
गांव की शुभांगी बाजीराव रेडेकर इस वक़्त राज्य गुप्त वार्ता विभाग में अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। ढाई साल पहले उनकी शादी हुई थी। घर और ऑफिस की ज़िम्मेदारी निभाने के साथ-साथ वह पीएसआई परीक्षा की तैयारियों में जुटी रहीं। इसमें उन्हें अपने माता-पिता, पति सतीश तडावलेकर और ससुर का भरपूर सहयोग मिला। वहीं, कुमार नाइक फ़िलहाल मुंबई पुलिस फ़ोर्स चालक के पद पर कार्यरत हैं।