पुणे समेत राज्य के 6 नगरपंचायतों के चुनाव 15 जुलाई को

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे समेत महाराष्ट्र की छह नगरपरिषदों/नगर पंचायतों के चुनाव 15 जुलाई को घोषित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में 11 अन्य स्थानीय निकायों की एक-एक सीट पर उपचुनाव भी 15 जुलाई को होंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इस चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है। इसमें पुणे के भोर, वड़गांव, जलगांव के मुक्ताइनगर, वानदोंग्री, नागपुर के पर्शिवनी और अकोला के बरशिताक्ली नगरपंचायतों का समावेश है।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पुणे में भोर नगरपरिषद का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। वानदोंग्री और बरशिताक्ली नवनिर्मित नगर परिषद हैं और मुक्ताइनगर, वड़गांव और पर्शिवनी नव निर्मित नगर पंचायत हैं। राज्य के 11 नगर परिषदों/नगर पंचायतों में से प्रत्येक में एक सीट पर उपचुनाव भी उसी दिन होगा।राजापुर (रत्नागिरी) में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी 15 जुलाई को होगा।

जिन नगर परिषदों/नगर पंचायतों के उपचुनाव होने हैं उनमें जवाहर (पालघर) पोलदपुर (रायगढ़), पंढरपुर (सोलापुर), वाय (सतारा), मेधा (सतारा), निफद (नासिक), श्रीरामपुर (अहमदनगर), नंदूरबार (नंदूरबार), लोहारा (ओसामाबाद), मोहादी (भंडारा) और शेगाव (बुल्डाणा) विस्तारित क्षेत्र के शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी। प्राप्त नामांकनों की छंटनी 26 जून को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जुलाई घोषित की गई है। 15 जुलाई को मतदान होगा और मतगणना उसके दूसरे दिन यानी 16 जुलाई को की जाएगी।