मातोश्री की बैठक के बाद भी शिवसेना- भाजपा के बीच तनाव कायम

लोनावला में संजय राउत ने फिर साधा भाजपा पर निशाना; मोदी को बताया हुक़ूमशाह

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पालघर उपचुनाव के बाद रूठे मित्रदल को मनाने की पहल करते हुए भाजपा हाइकमान अमित शाह ने हालिया मातोश्री पर जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद भी दोनों मित्रदलों के बीच की दूरियां कहीं कम होती नजर नहीं आ रही। शुक्रवार को लोनावला में अपने नेताओं,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हुक़ूमशाह बताया। यही नहीं आनेवाले चुनाव में भाजपा को उसकी जगह दिखाने की जरूरत भी बताई।

मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारने की पहल में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोनावला के एक आलीशान होटल में पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें उपस्थितों को संबोधित करते हुए सांसद राउत ने कहा कि, फिलहाल देश में हुक़ूमशाही शुरू है। अगर वह विधायक कार्यों के लिए होती तो अलग बात है, मगर आज केवल मित्रदलों का खच्चीकरण किया जा रहा है। ऐसा ही चलता रहा तो 2019 के चुनाव में उन्हें उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है।

शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि, जब तक उद्धव ठाकरे के आदेश नहीं आता तब तक कार्यकर्ता ‘एकला चालो रे’ की तर्ज पर कार्यरत रहें और चुनाव की तैयारियों में जुट जाय। रमजान के पावन माह में युद्ध न करने की नीति के विपरीत परिणाम भोगने पड़ रहे हैं। इस माह में आतंकी कार्रवाई में अब तक 28 जवान शहीद हुए हैं। इस ओर ध्यानाकर्षित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने उनके विदेश दौरों पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि, वे अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते इसलिए बार बार विदेश जा रहे हैं। मोदी सरकार बिना किसी काम का श्रेय पाने के लिए मार्केटिंग करती फिर रही है।

जो अयोध्या में राम मंदिर बनाकर प्रभु राम का सपना साकार नहीं कर सकते वो जनता के सपने को क्या साकार करेंगे? यह सवाल भी उन्होंने उठाया। इस मौके पर सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक गौतम चाबुकस्वार, संपर्कनेता बाला कदम, मनोहर भोईर, रेखा ठाकरे, बबन पाटील, उपनेता नितीन बानगुडे-पाटील, सुलभा उबाले, धनंजय जाधव, वैभव थोरात, मावल तालुका प्रमुख राजू खांडभोर, लोनावला शहर प्रमुख सुनील इंगुलकर, महिला संघटक शादान चौधरी समेत शिवसेना के कई नेता, पदाधिकारी और लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।