वास्तुशांति की पूजा का भोजन करने से हुआ फूड पाइजनिंग, 3 बच्चों की मौत

वास्तुशांति की पूजा का भोजन करने से हुआ फूड पाइजनिंग, 3 बच्चों की मौत

पुणे समाचार
रायगड जिले के महाड गांवमें एक घर की वास्तुशांति की पूजा में प्रसाद के रूप में भोजन खाने से 76 लोगों को फूड पाइजनिंग का शिकार होना पड़ा, जिसमें तीन बच्चों की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मरनेवालों में 2 लड़कियां और एक लड़के का समावेश है। विषबाधा होने के बाद कर्जत, खोपोली और पनवेल के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती किया गया है।

फूड पाइजनिंग की वजह से एमजीए के कामोठे हॉस्पिटल में प्रगति शिंदे (12), ऋषिकेश शिंदे (12) और कल्याणी शिंदे (7) इन छोटे बच्चों की मौत हो गई है। महाड में माली परिवार के घर की वास्तुशांति की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूजा के बाद सभी के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। यह भोजन करने के बाद ही फूड पाइजनिंग की शिकायत की जानकारी प्राप्त हो रही है।

महाप्रसाद का भोजन होने के बाद सभी लोग अपने अपने घर गए, कुछ लोगों को घर पहुंचने के बाद तकलीफ होने लगी, तो कुछ लोगों को घर जाते समय तकलीफ होने लगी। शुरूवात में 50 लोगों को विषबाधा होने की खबर आ रही थी, बाद में यह आकड़ा बढ़कर 76 तक पहुंच गया। जिसमें 25 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।