शुक्रवार को लग रहा है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, बरतें ये सावधानियां…

पुणे। समाचार ऑनलाइन

शुक्रवार 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण 2 घंटे 25 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट में खत्‍म होगा। ग्रहणकाल का सूतक 12 घन्टे पहले ही लगता है लेकिन इस बार सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक भी यहां मान्य नहीं होगा और ज्योतिष के हिसाब ग्रहण का प्रभाव भी लोगों पर कम ही होगा।

यहां नहीं दिखेगा ग्रहण
ये ग्रहण भारत, श्रीलंका, पकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान और अन्य एशियाई देशों में दिखाई नहीं देगा। अमेरिका और कनाडा में भी ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा।

यहां दिखाई देगा ग्रहण
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया व उत्तरी अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में तथा न्यूजीलैंड के स्टीवर्ट द्वीप से दिखाई देगा। वहीं एडिलेड, मेलबर्न और तस्मानिया में होबार्ट शहर में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

क्यों लगता है सूर्य ग्रहण
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ सौरमंडल में सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है। दूसरी ओर पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा भी उसका चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर लगाते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है। इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

जुलाई में लगेंगे दो ग्रहण
इस बार जुलाई में एक नहीं बल्कि दो ग्रहण होने वाले हैं। 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण के बाद 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगेगा। 13 जुलाई के बाद फिर 11 अगस्त को तीसरा सूर्यग्रहण पड़ेगा।

ग्रहण के समय यह न करें
सूर्यग्रहण कभी भी नंगी आंखों से सीधे नहीं देखना चाहिए। नॉर्मल चश्मे आंखों को यूवी रेज से सुरक्षित नहीं रख सकते। आप चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो भी उसको ऊपर सोलर फिल्टर या इकलिप्स ग्लास जरूर पहनें। इसीलिए अपने नॉर्मल चश्मे से सूर्यग्रहण देखने की कोशिश ना करें। सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी ना देखें।

ज्योतिष के अनुसार किन-किन राशियों पर होगा असर
ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्र दोनों मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे और लग्न में बुध और राहु रहेंगे। चूंकि यह ग्रहण कर्क लग्न और मिथुन राशि में हो रहा है इसलिए
कर्क राशि और मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहण शुभ नहीं रहेगा। मानसिक कष्ट होगा और शारीरिक रूप से आस्वस्थ महसूस करेंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता होगी।

ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के दौरान करें ये काम
ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय घर पर ओम् नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा ग्रहण के समय घर में बैठकर धार्मिक ग्रंथ का पाठ करना चाहिए।