जुए के अड्डे पर छापा, 9 लोगों पर हुई कार्रवाई

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन

निगडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुदलवाडी, चिखली स्थित खुले मैदान में शुरु जुए के अड्डे पर पुलिस ने शुक्रवार की 10.45 बजे के करीब छापा मारा। इस दौरान 9 लोगों पर कार्रवाई की गई और 8 हजार 800 रुपए और जुगार का सामान जब्त किया है।

[amazon_link asins=’B079GTSCKY,B07437YHXP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’94dcacf7-b40b-11e8-b46d-6b24e780ae8c’]

भानुदास रामदास यादव (45, चिखली), श्रीराम उद्धव नालेगावकर (36, चिखली), दत्तात्रय गुलाब हजारे (42, राजगुरूनगर), न्यानेश्वर सुरेश नवले (25, चिखली), दीपक राजेंद्र सपके (32, चिंचवड), भागवत त्रिंबक साबले (33, चिखली) और संतोष कांताराम तलेकर (42, चिखली) इन सभी पर कार्रवाई की गई है। पुलिस कर्मचारी नरहरी नाणेकर ने शिकायत दर्ज करवायी है।