रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार की तरफ से तोहफा 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी पर सरकार की तरफ से लोगों को मिल रहा है तोहफा। सरकार ने ऐलान करते हुए कहा राखी और मूर्तियों पर जीएसटी नहीं लगाई जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘रक्षाबंधन आ रहा है, हमने राखी पर से जीएसटी की छूट दी है’। इसके साथ ही सरकार ने गणेश चतुर्थी से पहले सभी प्रकार की मूर्तियों, हस्तशिल्प, हथकरघा को भी जीएसटी से अलग रखा है।

[amazon_link asins=’B077J5D76C,B075GDCBX6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f5a10eae-9e2d-11e8-837d-43703dbea623′]

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी पर लोग काफी खरीदारी करते है और इस समय सरकार द्वारा जीएसटी छूट लोगों के लिए बहुत राहत की बात है। सरकार के इस कदम से लोगों के पॉकेट पर जादा दवाब नहीं पड़ेगा। पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘ये सभी चीजें हमारी विरासत हैं और हमें इन्हे इज्जत और सम्मान के साथ  रखना है’। जीएसटी छूट से लोगों को सामान ज्यादा महंगे नहीं मिलेंगे जिस से वे अच्छे से ख़रीदारी कर सकते है। रक्षाबंधन इस साल 26 अगस्त को है तो वहीं गणेश चतुर्थी  13 सितंबर को है। लोग अभी से दोनों त्यहार के लिए जोर शोर से तैयारी में लग गए है। इस से पहले भी सरकार ने कई चीजों पर जीएसटी छूट दी जैसे सैनेटरी नैपकिन। इसके साथ ही अन्य वस्तु जैसे हेयर ड्रायर, परफ्यूम और हैंड बैग पर भी जीएसटी 28 फीसदी से घटा कर 18 फीसदी क्र दी गई है।