खुशखबरी! पुणे, मुंबई सहित 10 शहरों में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टार्टअप ब्रांच शुरू 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना स्टार्टअप बैंकिंग कार्यक्रम घोषित किया है। बैंक ने अभी गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, बैंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद में महत्वपूर्ण स्टार्टअप केंद्रों पर 10 स्टार्टअप ब्रैंचेस शुरू किए है। अगले चरण में लखनऊ, इंदौर, कोलकाता, कोचि और चंडीगढ़ में स्टार्टअप ब्रैंचेस शुरू की जाएगी। यह जानकारी बैंक के एमडी व सीईओ पी।एस। जयकुमार ने दी।

भारत दुनिया में तीसरे क्रमांक की सबसे बड़ी स्टार्टअप
उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप से रोजगार निर्मिती होकर देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। भारत दुनिया में तिसरे क्रमांक की सबसे बड़ी स्टार्टअप सिस्टम है। सरकार ने 15 हजार से अधिक स्टार्टअप्स को मंजूरी दी है। अगले कुछ सालों में और पांच हजार स्टार्टअप्स बढ़ेंगे। हमारे कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ौदा स्टार्टअप्स ब्रैंचेस विभिन्न प्रकार के बैैंकिंग उत्पाद एवं सेवाएं पेश करेगी। उनकी निर्मिती स्टार्टअप की विशेष बैंकिंग जरूरतों के अनुसार की गयी है। साथ ही कस्टमाइज्ड स्टार्टअप करंट एकाउंट, अत्याधुनिक पेमेंट गेट-वे, कार्पोरेट क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट सुविधा का भी इसमें समावेश है। मार्केट रिसर्च में स्टार्टअप्स की विशेष जरूरतों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर हमने यह कार्यक्रम तैयार किया है। बड़ौदा स्टार्टअप ब्रैंचेस में स्पेशल रिलेशनशिप मैनेजर होंगे और वे स्टार्टअप्स के साथ पार्टनरशिप करके उन्हें शामिल करेंगे। इससे सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना में योगदान दिया जाएगा