खुशखबरी! नौकरीपेशा लोग अब 3 दिन में निकाल सकेंगे अपने PF की पूरी रकम, EPFO का महत्वपूर्ण फैसला

 

–    https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट करें विजित

समाचार ऑनलाइन- PF का पैसा निकालना बड़ी मुश्किल भरा काम होता है. खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए. इसलिए PF निकालने संबंधी हम आपको ऐसी खबर देने जा रहे हैं, जो सर्विस करने वालों के लिए बहुत ही राहत भरा कदम सिद्ध हो सकता है. आपको बता दें कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब सिर्फ 3 दिनों में PF सेटलमेंट करने का फैसला लिया है. इसका सीधा लाभ पीएफ खाताधारकों को मिल सकेगा. इस निर्णय के बाद मात्र 3 दिनों में PF की रकम आपके खाते में होगी.

यह महत्वपूर्ण जानकारी केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुनील बर्थवाल ने दी है. बर्थवाल ने बताया कि, ईपीएफओ इस ओर काम कर रहा है और जल्द ही ई-निरीक्षण प्रणाली भी शुरू कर दी जाएगी. इससे  जांच-पड़ताल की प्रक्रिया को सरल बनाया ज़ा सकेगा. फलस्वरूप PF की रकम निकालने में आसानी होगी.

बता दें कि फिलहाल PF का पैसा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से निकाला जा सकता है, लिकी इस प्रक्रियां में 30 दिनों तक का समय लग जाता है. लेकिन EPFO के इस ताजा फैसले से इस झंझट से छुटकारा मिल सकेगा.

अक्सर आती है UAN की परेशानी…

– सुनील बर्थवाल का कहना है कि अक्सर UAN (12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जेनरेट होने में कई तरह की परेशानी आती है. नतीजतन कर्मचारियों को परेशान होना पड़ता है. वही दूसरी औऱ आंकड़ों की गड़बड़ी के चलते ईपीएफओ कर्मचारी डेटाबेस के माध्यम से भी वेरिफिकेशन की ऑप्शनल व्यवस्था पर विचार कर रहा है.

ज़ारी विज्ञप्ति में बर्थवाल के हवाले से कहा गया है कि, “ईपीएफओ केवाईसी की प्रक्रिया से गुजर चुके  लाभार्थियों को किस तरह 3 दिनों में फायदा पहुंचाया जाए, दिशा में भी काम किया ज़ा रहा है. इन कर्मचारियो का यूएएन आधार और बैंक खाता से लिंक होने के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर लिंक होना चहिए.

कैसे निकाला ज़ा सकता है PF का पैसा?

PF प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/  वेबसाइट पर जाना होगा. अब इसके बाद UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर अकाउंट को लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आप मैनेज टैब के केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपका आधार, पैन कार्ड और बैक डिटेल वेरिफाई है की नहीं आदि जानकारी पूछी जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाकर, क्लैम ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आपको स्क्रीन पर मेंबर डिटेल, केवाईसी डिटेल दिखाई देगा अब आपको क्लेम फॉम सबमिट के लिए प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा.