महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!

मुंबई । समाचार ऑनलाइन

दीवाली से पहले लागू होगा सातवां वेतन आयोग

महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को दीवाली से पहले सातवां वेतन आयोग लागू किया जा रहा है। राज्य के वित्त व नियोजन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधायकों को भेजे एक पत्र के जरिए इसके संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आनेवाले दो से ढाई माह में राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सौगात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

सातवां वेतन आयोग लागू करने को लेकर की जा रही टालमटोल के चलते सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों में नाराजगी का माहौल है। पहले ही इसे लागू करने में दो से ढाई साल का विलंब हुआ है। कब उसमें भी दीवाली से पहले या दीवाली के बाद? ऐसे मुहूर्त का इंतजार करने की क्या जरूरत है? यह सवाल महाराष्ट्र राज्य सरकारी मध्यवर्ती कर्मचारी महासंघ के महासचिव सुभाष गांगुर्डे ने उठाया है।

सातवें वेतन आयोग और अन्य लंबित मांगों को लेकर राज्य सरकारी कर्मचारियों ने 7 से 9 अगस्त हड़ताल पर जाने की चेतावनी राज्य सरकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मिलिंद सरदेशमुख और महासचिव अविनाश दौंड ने दी है। वहीं महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने सातवें वेतन आयोग समेत अन्य लंबित मांगों को केकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 31 जुलाई टीम बैठक बुलाने की मांग की है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों की अमलबाजी के लिए पूर्व आईएएस केबी बक्षी की समिति गठित की गई है।
2018-2019 के बजट में भी इसके लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। हांलाकि यह लागू कब से होगा? इसका कोई जवाब नहीं दिया गया था।