अब नीट की परीक्षा पर होगी मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे की नजर

पुणे। समाचार ऑनलाइन

राज्य के गड्ढों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का ध्यान नीट की परीक्षा पर केंद्रित होगा। खुद पार्टी हाईकमान राज ठाकरे ने बुधवार को पुणे में संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में नीट की परीक्षा में स्थानीय विद्यार्थियों को एडमिशन देने में प्राथमिकता दी जाय, हमारी भूमिका स्पष्ट है। अगर स्थानीयों को टालकर बाहर के विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया तो मनसे की इस परीक्षा पर पैनी नज़र रहेगी।

मराठवाड़ा दौरे से पहले पुणे पहुंचे ठाकरे ने संवाददाताओं से की गई बातचीत में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, हर साल राज्य में नीट की परीक्षा के दौरान हमारे विद्यार्थियों के मामले में यह सवाल खड़ा होता है। हर बार विद्यार्थी और अभिभावक मेरे पास आते हैं। यह अब कितने दिन चलेगा? राज्य सरकार को इस पर अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। अगर इस बार भी महाराष्ट्र के विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी हुई तो मनसे की नीट परीक्षा पर पैनी नजर रखी जायेगी।

दूध उत्पादक किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि तीन दिन से यह आंदोलन शुरू है, मगर सरकार ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है। मूलतः आंदोलन से पहले ही सरकार को चाहिए था कि वो किसानों के साथ बैठक करती, उनसे चर्चा करती। केवल अमूल दूध ही महाराष्ट्र लाया जा सके इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार का कोई भी मंत्री खुद निर्णय नहीं ले रहा। सब हुक्म के गुलाम भर है, यह टिप्पणी भी ठाकरे ने की। केंद्र में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पहले देश को फिट बनाये फिर फिटनेस चैलेंज वगैरह देखे।