Gopichand Padalkar | शरद पवार वरिष्ठ लेकिन श्रेष्ठ नहीं, देवेंद्र फडणवीस ऐसे-ऐसे 10-20 पवार अपनी जेब में लेकर घूमते हैं- गोपीचंद पडलकर
पुणेसमाचार : Gopichand Padalkar | पांच राज्य के चुनाव का फैसला (Election Result) आ चुका है। इसमें भाजपा (BJP) को 4 राज्यों में सफलता मिली है। हालांकि पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा और कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ कर दिया है। चार राज्यों में सत्ता फिर से मिलने पर भाजपा में आनंद का वातावरण है। आज महाराष्ट्र (Maharashtra) में बजट सत्र (Budget Session) जारी है। इसी पृष्ठभूमि पर भाजपा नेताओं ने विधिमंडल की सीढियों पर चढ़ते समय ठाकरे सरकार (Thackeray Government) पर निशाना साधा। उस समय भाजपा के विधायक गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) ने सीधा राष्ट्रवादी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) पर टिप्पणी की।
शरद पवार वरिष्ठ है, लेकिन श्रेष्ठ नहीं। जो किया है मैंने ही किया है और मुझ से आगे कोई न जाए, ऐसी उनकी भूमिका होती है। हालांकि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ऐसे 10-20 पवार अपनी जेब में लेकर घूमते हैं।
विश्वासघात, गद्दारी, देश के खिलाफ कि जो भूमिका शरद पवार के पास है, उनके आगे नेतृत्व करने की ताकत देवेंद्र फडणवीस की है, ऐसा पडलकर (Gopichand Padalkar) ने कहा। विधिमंडल की सीढ़ियो पर चढ़ते समय भाजपा के नेताओं ने नारेबाजी की, उत्तर प्रदेश तो झांकी है, महाराष्ट्र बाकी है।
इस बीच मुंबई (Mumbai) में गोवा (Goa) की जीत का जश्न विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil, , ), सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar), आशिष देशमुख (Ashish Deshmukh) सहित कई नेता उपस्थित थे।