जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक संपन्न

भीम एप से डिजिटल भुगतान करने पर 20 फीसदी कैशबैक

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक वित्तमंत्री का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने की। केंद्रीय मंत्री ने दूसरी बार इस कमेटी की अध्यक्षा की। इससे पहली जीएसटी की बैठक पिछले महीने की 21 तारीख को हुई थी। बैठक खत्म होने के बाद उत्तराखंड के वित्तमंत्री ने बताया कि, छोटे और मध्य कारोबारियों की जीएसटी रिफंड समस्या को निपटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। जिसकी अध्यक्षता राज्य के वित्तमंत्री करेंगे। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00NLAUEDO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’08ea5ce9-97e2-11e8-b694-cb88c90ad15f’]

डिजिटल पेमेंट पर सरकार प्रोत्साहन प्रदान करेगी,  वहीं एमएसएमई की समस्याओं को निपटाने के लिए सब कमेटी बनाई जाएंगी, ये कमेटी एमएसएमई की समस्या सुनकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी, ये सुवझाव फिटमेंट कमेटी को भेजी जाएगी, भीम एप की जरिए डिजिटल भुगतान करने पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा। अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक 29-30 सितंबर को गोवा में होगी। पीयूष गोयल ने कहा कि,  एमएसएमई को आसान बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।