राज्य सेवा की परीक्षा में पति को पहला और पत्नी को दूसरा स्थान मिला 

 

रायपुर : समाचार ऑनलाईन – किसी परीक्षा में पति को पहला और पत्नी को दूसरा स्थान मिला हो ऐसे कम ही उदाहरण देखने को मिलते है ।   छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सीएमओ पद के लिए पति और पत्नी ने मेरिट लिस्ट में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है ।  दोनों ने चयन के बाद कहा इस चयन को केवल आनंद के शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है ।   हमने एक दूसरे की मदद की और सफलता मिली।

दोनों रायपुर के रहने वाले है 
पति का नाम अनुभव सिंह और पत्नी का नाम विभा सिंह है. दोनों रायपुर से है ।GGPSC  ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी ग्रेड ए और बी श्रेणी में 36 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था ।  इसके लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू हुआ। 10 जुलाई को GGPSC  की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ।
पति को 278 और पत्नी को 268 अंक मिले 
लिखित परीक्षा में अनुभव को 300 में 278 और विभा को 300 में 268 अंक मिले। जबकि इंटरव्यू में अनुभव को 30 में से 20 और विभा को 15 अंक मिले थे ।
अनुभव इंजीनियरिंग के विधार्थी 
अनुभव इंजीनियरिंग के विधार्थी है ।   उन्होंने 2008 से अब तक विभिन्न 20 परीक्षा दी है।  खास बात है कि इस बीच उनका चार बार चयन हुआ लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी ।   उनकी पत्नी फ़िलहाल सरकारी नौकरी कर रही है।
एक दूसरे को प्रेरणा दी 
अनुभव और विभा ने एक दूसरे को प्रेरणा दी. तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी ।   पत्नी नौकरी करती रही और पति घर बैठ गए ।   इस जोड़ी ने लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह किये अपनी तैयारी जारी रखी ।
पति दवारा तैयार किया गया नोट्स काम आया 
विभा नौकरी के साथ तैयारी कर रही थी। विभा सुबह 5 बजे उठकर 7 बजे ड्यूटी जाती थी।  पति दवारा तैयार किया गया नोट्स उपयोगी साबित हुआ ।   विभा के  ऑफिस से आने के बाद पति पत्नी मिलकर तैयारी करते थे ।