आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, ये बने नए सीईओ 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंदा कोचर के इस इस्तीफे को बैंक ने मंजूर कर लिया है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि कोचार को आईसीआईसीआई बैंक की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’121125a5-c7bd-11e8-abaa-99273c0dcf8c’]

सेंसेक्स 807 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 247 प्वाइंट नीचे

उनके खिलाफ वीडियोकॉन लोन मामले की जांच चल रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बक्शी को नया एमडी और सिईओ बनाया है। उनको बैंक ने 5 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया है। बैंक के मुताबिक चंदा कोचर के खिलाफ चल रही जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। चंदा कोचर अभी छुट्टी पर चल रही हैं।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1c97d93f-c7bd-11e8-939e-b358d1454935′]

इस खबर के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आ गई। बैंक का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 313 रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का शेयर भी 1.75 फीसदी चढ़ गया। संदीप बक्शी 3 अक्टूबर से बैंक के एमडी और सिईओ बन गए हैं। आईसीआईसीआई बैंक के एक और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर एमडी माल्या का इस्तीफा भी बैंक ने स्वीकार कर लिया है।