इन चार राज्यों में आज होगी चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 

निर्वाचन आयोग शनिवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों की घोषणा की जा सकती है। चुनाव आयोग ने पहले 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही थी। बाद में इसे तीन बजे तक के लिए टाल दिया गया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ce811ff5-c92d-11e8-bbfb-4d3fac9757fe’]

समय बदलने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की वजह से यह कदम उठाया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्तारूढ़ है। तीनों राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में मुख्यतौर पर मुकाबला है।

पुणे होर्डिंग हादसा: मृतकों को 5 और घायलों को 1-1 लाख की मदद

दोनों पार्टियां चुनाव की घोषणा से पहले लगातार रैलियां कर रही है। तेलंगाना विधानसभा को पिछले दिनों भंग कर दिया गया था और टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मिजोरम में कांग्रेस सत्तारूढ़ है।

[amazon_link asins=’B019FGR5ZC,B076CT5N9K’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ecc4ed2f-c92d-11e8-b6e9-4b5d2ceaa7e6′]

चुनाववाले राज्यों की हाल-हवा
मध्य प्रदेश
नवंबर 2013 में राज्य के चुनावों में बीजेपी ने 165 सीटों में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत साबित किया था। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 58 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 4 सीटों के साथ बहुजन समाज पार्टी राज्य में तीसरे स्थान पर थी। इस चुनाव में 3 सीटें अन्य का खाते में गई थी। इस बार के चुनाव में भी बीएसपी ने कांग्रेस को छोड़कर स्थानीय दल के साथ गठबंधन किया है।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B07D9G1GHB,B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c1f8c7da-c930-11e8-829e-519d27314730′]

राजस्थान

2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस के खाते में केवल 21 सीट आई थी जबकि अन्य ने 4 सीट जीती थी। इनके अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी 4, बहुजन समाज पार्टी 3, नेशनल यूनिनिस्ट जमीदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थी।

[amazon_link asins=’B074RMN99F,B06Y5P68KC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’de222116-c92d-11e8-9267-3d2c9fe87eab’]

छत्तीसगढ़
2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीएसपी और अन्य के खाते में 1-1 सीट गई थी।
तेलंगाना के लिए भी हो सकती है घोषणा

इन चारों राज्‍यों में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लिहाजा, यहां चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग तेलंगाना को लेकर भी घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां की विधानसभा भंग हो चुकी है।